Heart broken status, | Emotional shayari
किसी ना किसी पर किसी को ऐतबार हो जाता है ,
अजनबी कोई सखा यार हो जाता है ,
खूबियाँ से नहीं होती मोहब्बत सदा ,
कमियों से भी अकसर प्यार हो जाता है।
Emotional shayari
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं।
Breakup shayari
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा💞 💞
अब समझ में आया लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं
शायद मेरी तरह वो भी उसमे तेरी ही झलक को देखते हैं
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है😘 😘
No comments: